लखनऊ के अनौरा कला गांव में हुआ हादसा, मां-बेटे सहित 4 कि मौत..

UP : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा हो गया। 23 जनवरी रात को अंधेरा के कारण किसान पथ पर 4 गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई। एक ट्रक ने वैन को टक्कर मारी। जिससे पीछे से आ रही इनोवा कार ट्रक में घुस गई। इसके बाद टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। यह घटना में मां-बेटे सहित 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। और 9 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये । पुलिस ने रातो रात घायलों को अस्पताल ले गये । हादसा अनौरा कला गांव के पास का है।
सभी कव्वाली गाकर लौट रहे थे
बदायूं के कव्वाल पूर्णिया (बिहार) में प्रोग्राम करने गए थे। कव्वाली गाकर गुरुवार को बदायूं लौट रहे थे। वैन में ड्राइवर मोहम्मद आरिफ खान, शहजाद (40), शकील (34), राजा (30), तस्लीम (37), इंतजार (32), शाहरुख (27) और अकबर अली समेत 9 लोग सवार थे। गुरुवार रात किसान पथ पर चालक ने वैन की स्पीड को कम करने के लिए हल्का सा ब्रेक लगाया। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके पीछे आई इनोवा कार ट्रक में घुस गई। इसके बाद टैंकर ने कार को टक्कर मार दी।
हादसे में इन लोगों की मौत
दो ट्रकों के बीच में फंसने से वैन और इनोवा के परखच्चे उड़ गए। कार और इनोवा में बैठे लोग अंदर ही फंस गए। राहगीरों की सूचना पुलिस पहुंची। टॉर्च की रोशनी में रेस्क्यू शुरू किया। गैस कटर से गेट काटकर लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने मुजफ्फरनगर निवासी शहजाद, हिमांशु, किरन यादव और कुंदन की मौत हो गई। शोभित, राजन, इन्तजार, तसलीम हुसैन, सुशील, शाहरुख, लाले यादव और शकील अहमद की हालत गंभीर है। सभी का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।