200 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला और एक पुरुष गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला..

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से 200 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 40,000 रुपए  है।

बता दें कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 09 फरवरी 2025 को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। पहली कार्रवाई में त्रिवेणी वर्मा निवासी इंद्रपुरी हिंदी माइंस, के घर से 110 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। दूसरी कार्रवाई में गणेश घृतलहर निवासी सतनाम नगर मगरउछला, के किराना दुकान से 90 लीटर अवैध शराब लगभग 18,000 रुपए की बरामद की गई।दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…