होली में बिक रही खास तरह की मिठाई, 24 कैरेट से की गई है तैयार

गोंडा : होली का पर्व आने वाला है.. 13 मार्च को होलिका दहन होगा और इसके अगले दिन यानी कि 14 मार्च को पूरे देश में होली का पर्व मनाया जाएगा… और इस रंगों के त्योहार की खुशियां हर तरफ देखने को मिल रही है.. होली की तैयारियों में बाजार भी गुलजार है…
होली के लिए रंग- गुलाल, पिचकारियों और तरह-तरह की मिठाइयों की भरमार है… जिसे खरीदने के लिए बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.. लेकिन इसी बीच एक खास तरह मिठाई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है…
दरअसल उत्तर प्रदेश के गोंडा में त्यौहार को यादगार बनाने के लिए… एक खास तरह की गुजिया तैयार की गई है, जिसे देखने और खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.. इस गुजिया की खास बात ये है कि ये 24 कैरेट की गोल्डन गुजिया है, जो अपने अनोखे अंदाज और महंगी कीमत की वजह से चर्चा में है… सोने की परत से सजी इस गुजिया की कीमत 50 हजार रुपये प्रति किलो रखी गई है.. जबकि एक नग गोल्डन गुजिया 1300 रुपये में मिल रही है… होटल मालिक के अनुसार, इस खास गुजिया को पारंपरिक स्वाद और लग्जरी टच देने के लिए इसमें शुद्ध सोने की परत चढ़ाई गई है। यह अनोखी मिठाई त्योहार की भव्यता को और भी खास बना रही है।