धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में पॉलिटेक्निक के छात्र ने फांसी लगा ली। छात्र किराए के मकान में रहता था। दरवाजा तोड़ कर पुलिस ने लाश बाहर निकाला। मृतक पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीसरे सेमेस्टर का छात्र था। मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है। रुद्री के तरिया पारा में प्रियांशू रंजन (19) किराए के मकान में रह कर पढ़ाई कर रहा था। युवक ने 12-13 दिसंबर की रात को छात्र ने फांसी लगा ली। पास के रूम में रहने वाला छात्र शौच गया हुआ था, अचानक खिड़की पर नजर पड़ी तो छात्र पंखे से लटका हुआ था
छात्र ने मामले की जानकारी मकान मालिक को दी। इनके बाद माकन मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र के पिता रेलवे डिपार्टमेंट में है। छात्र के माता-पिता बिहार चले गए थे, वह लौट रहे हैं। रुद्री थाना के एएसआई उमेश शुक्ला ने बताया कि छात्र भाठापारा रेलवे कॉलोनी बलोदाबाजार का रहने वाला है। वर्तमान में धमतरी के रुद्री में रहता था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।