Uncategorized

जीजा साले सहित 3 लोगों ने शराब में मिलाकर पीया जहर, 2 की मौत 1 की हालत गंभीर..

मध्यप्रदेश । मध्यप्रदेश के उज्जैन एक ऐसी घटना सामने आया है, जो कि सुनते ही आप तंग रह जायेंगे। यह शुक्रवार शाम जीजा साले सहित 3 लोगों ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया।  जिसमें 2 की मौत हो गई, जबकि तीसरे की गंभीर हालत बताई जा रही है। घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें तीनों लोग जहर मिलाते दिख रहे हैं।

यह पूरी घटना उज्जैन जिले के चिमनगंज मंडी क्षेत्र की है। शुक्रवार 24 जनवरी शाम अरुण सूर्यवंशी और रामप्रसाद  अपने साले बंटी के साथ शराब भरी गिलास में जहर मिलाकर पी लिया। अरुण और रामप्रसाद की मौत हो गई। जबकि, बंटी का इलाज जारी है। दोनों मृतक साढ़ू हैं।

जहर मिलाते दिखे तीनों  
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें तीनों लोग शराब में जहर मिलाते दिख रहे हैं। बंटी जब जहर मिला रहा था, तब किसी ने कहा जहर जमीन पर गिर रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा-मोहब्बत की वजह से यह दिन, देख लो।

आपको बता दें कि अरुण सूर्यवंशी तीन माह पहले पंवासा थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की को भागा ले गया था। इस मामले में उसे जेल भी जाना पड़ा। जेल से छूटते ही काम के सिलिसले में गुजरात चला गया। इस दौरान अरुण की पत्नी तारा उज्जैन में भाई बंटी के पास रहने लगी। वह आगे भी उज्जैन में रहना चाहती थी। शनिवार को अरुण की पेशी थी। इसके लिए वह उज्जैन आया था।

घटना की वजह सामने नहीं
घटना की स्पष्ट वजह अब तक सामने नहीं आ पाई, लेकिन पुलिस पारिवारिक विवाद को इसकी वजह मान रही है। सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे जहर पीने के बाद बंटी बाइक से घर पहुंचा, लेकिन अरुण और रामप्रसाद कैसे आए, यह अभी जांच का विषय है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर