3 बांग्लादेशी फर्जी कागजात से रायपुर में करते थे निवास, पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट में दबोचा..

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे बांग्लादेशी नागरिक कई वर्षों से फर्जी कागजात के जरिए रायपुर में निवास कर रहे थे। जिन्हें छत्तीसगढ़ ATS ने आरोपियों को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोहम्मद स्माइल, शेख अकबर और शेख साजन को गिरफ्तार किया है। ATS तीनों आरोपियों को रायपुर ला रही है। ये तीनों कबाड़ का काम करते थे और टिकरापारा के छत्तीसगढ़ नगर में निवासरत थे। UCC लागू होने के बाद ये तीनों इराक जाने की फिराक में थे।

आपको बता दें कि मोहम्मद इस्माईल, शेख अकबर, शेख साजन नाभरन, जिला जैसोर, प्रांत खुलना, बांग्लादेश के रहने वाले हैं। वर्तमान ये तीनों भाई मिश्रा बाड़ा, ताजनगर टिकरापारा, रायपुर में रह रहे थे। तीनों व्यक्तियों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनवाकर 26 जनवरी को बगदाद (इराक) जाने के लिए हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन से मुंबई पहुंचे। आरोपियों की सूचना मिलने के बाद इन्हें एटीएस ने मुंबई के नागपाड़ा यूनिट के सहयोग से पायधुनी इलाके से पकड़ा। इनके पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड के साथ बगदाद का वीजा बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि, वे तीनों जियारत के बहाने बगदाद जाकर छिपकर रहने वाले थे और वापस भारत नहीं आने वाले थे।3

आरोपियों के पिता शमसुद्दीन, माता रशीदा, भाई अजगर, बहन सुरैया, इस्माईल की पत्नी यास्मीन और 2बेटियां वर्तमान में बांग्लादेश में रह रहे हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना टिकरापारा में धारा 318(4), 338, 340, 111B N S, भारतीय पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12(b)  का अपराध दर्ज किया गया है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…