गांजा बेचने वाला युवक गिरफ्तार, तखतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

तखतपुर: पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान ‘प्रहार’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांजा बेचने की तैयारी में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम नरेश सिंह ठाकुर है। वह हिन्दू एकता मंच एनीकट के पास संदिग्ध हालत में घूम रहा था। पुलिस को उस पर शक हुआ और जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक सीलबंद पैकेट में 1.722 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसकी कीमत करीब 20,000 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तखतपुर पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ उनकी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।





