WTC Final 2025: अगर बारिश में धुला फाइनल, तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? जानिए ICC का नियम

WTC Final 2025:
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। दोनों टीमें 11 जून से 15 जून के बीच इंग्लैंड के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान पर भिड़ेंगी। एक ओर है डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, तो दूसरी ओर पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम।
लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले फैंस के मन में एक बड़ा सवाल उठ रहा है — अगर बारिश के कारण पूरा मैच धुल गया तो क्या होगा? कौन बनेगा WTC चैंपियन?
बारिश से अगर मैच ड्रॉ हुआ, तो क्या होगा?
लंदन का मौसम हमेशा से क्रिकेट मैचों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी इससे अछूता नहीं है। अगर पूरा फाइनल मैच बारिश या किसी अन्य कारण से ड्रॉ होता है, तो ICC के नियमों के मुताबिक दोनों टीमों को “जॉइंट विनर” घोषित किया जाएगा।
यानी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों को संयुक्त रूप से WTC ट्रॉफी दी जाएगी।
क्या है रिजर्व डे का नियम?
16 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। इसका मतलब है कि अगर 11 से 15 जून के बीच मौसम खराब रहता है और मैच के ओवर पूरे नहीं हो पाते, तो अतिरिक्त समय के लिए एक और दिन (Day 6) जोड़ा जाएगा।
रिजर्व डे का इस्तेमाल तभी किया जाएगा जब पांच दिन में नियत ओवर्स नहीं खेले जा सकें।
यह सिर्फ lost time की भरपाई के लिए होगा, पूरा दिन एक एक्स्ट्रा डे के रूप में इस्तेमाल नहीं होगा।
ICC का ऑफिशियल स्टैंड क्या कहता है?
ICC ने स्पष्ट किया है कि अगर मौसम के कारण रिजर्व डे के बाद भी मैच का परिणाम नहीं निकलता, तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता माना जाएगा।
यह वही नियम है जो WTC 2021 के फाइनल में भी लागू था, हालांकि उस मुकाबले में रिजर्व डे पर भारत को हराकर न्यूजीलैंड विजेता बना था।





