खेल

Women’s football match canceled : बांगलादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों के विरोध के बाद महिला फुटबॉल मैच रद्द

Women’s football match canceled : बांगलादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद बुधवार को महिला फुटबॉल मैच रद्द कर दिया गया। यह हाल ही में इस तरह की दूसरी घटना है।

जॉयपुरहाट और रंगपुर जिला टीमों के बीच चल रहे फ्रेंडली विमेंस फुटबॉल मैच के दौरान, इस्लामिक स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने मैदान में घुसकर तोड़फोड़ की, जिससे मैच को रद्द करना पड़ा।

यह घटना मंगलवार को हुए एक और विवादित मैच के बाद आई है। उस समय, दिनाजपुर शहर में भी इस्लामवादियों ने लाठीचार्ज कर महिलाओं का मैच रद्द करवा दिया था। वहां मौजूद शिक्षक मोनिरुज्जमां जिया के अनुसार, अधिकारियों को सुरक्षा देखते हुए खिलाड़ियों को मैदान से बाहर निकालना पड़ा था। सुरक्षा चिंताओं के कारण अधिकारियों ने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर निकालने का आदेश दिया था।

दिनाजपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान, इस्लामी प्रदर्शनकारियों और मैच में मौजूद फैंस के बीच संघर्ष हुआ, दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर ईंटें फेंकी। स्थानीय अधिकारी अमित रॉय ने बताया कि इस घटना में चार लोग घायल हो गए थे, हालांकि सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर