delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
खेल

कौन है भारतीय महिला खिलाड़ी गोंगाडी तृषा ? जिसने अंडर-19 टी20 विश्व कप में शतक लगाकर सभी लोगों को चौका दिया..

भारतीय ओपनर महिला गोंगाडी तृषा ने आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप में इतिहास रचा है। गोंगाडी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में शतक ठोका है। वो अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में शतक ठोकने वाली पहली खिलाड़ी बनी। जिसमें गोंगाडी ने 59 गेंद में नाबाद 110 रन ठोके। अपनी इस पारी में गोंगाडी ने 13 चौके और 4 छक्के उड़ाए।

आपको बता दें कि मलेशिया में जारी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ सुपर-6 राउंड के मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी। भारत की ओर से जी कमालिनी और जी तृषा ने पारी की शुरुआत की। इन दोनों बल्लेबाजों ने शुरू से ही स्कॉटलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ अटैकिंग क्रिकेट खेली। भारत को पहला झटका 147 रन के स्कोर पर कमालिनी के रूप में लगा। उन्होंने 42 गेंद में 51 रन ठोके। तृषा और कमालिनी ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवर में ही 147 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद मैच में भारत का दूसरा विकेट नहीं गिरा।

तृषा ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर, मैसी मैसीरा की गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेला और अपना शतक पूरा किया। तृषा ने नाबाद 110 रन बनाए और अंडर-19 विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जो इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस के नाम था। उन्होंने जनवरी 2023 में आयरलैंड के खिलाफ 93 रन ठोके थे।

त्रिशा 59 गेंदों पर 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 110 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में एक विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 5 मैचों में त्रिशा ने 53 की औसत और 120.45 की स्ट्राइक-रेट से 159 रन बनाए, जिससे भारत को लगातार जीत हासिल करने में मदद मिली। त्रिशा मौजूदा मेगा इवेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर