चैंपियन बनने के बाद किसके पास रहती है करोड़ों की ट्रॉफी?

22 मार्च से आईपीएल का आगाज होने जा रहा है, ऐसे में कई बार ये सवाल आपके जहन में आता होगा कि आईपीएल चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी आखिर किसके पास रहती है? क्या कप्तान ट्रॉफी को घर ले जाता है या फिर फ्रेंचाइजी ऑफिस में रखी जाती है?
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल की ट्रॉफी खिलाड़ी या टीम के पास नहीं रहती, बल्कि वह बीसीसीआई के पास रहती है। फाइनल जीतने के बाद विजेता टीम को पोडियम पर ट्रॉफी दी जाती है, लेकिन इसके बाद यह ट्रॉफी वापस ले ली जाती है और टीम को इसकी प्रतिकृति, यानी रेप्लिका दे दी जाती है।
हर फाइनल के बाद ट्रॉफी में विजेता के नाम का स्टिकर भी लगाया जाता है। फ्रेंचाइजी अपने ऑफिस में रखी ट्रॉफी को इसी रेप्लिका के तौर पर दिखाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई तब तक नई ट्रॉफी नहीं बनाएगा जब तक उसे कोई नई डिजाइन या नाम जोड़ने के लिए जगह न मिले।
तो अगली बार जब आप किसी टीम के ऑफिस में ट्रॉफी देखें, तो समझ जाइए कि वह असली नहीं, बल्कि उसकी रेप्लिका है!
शुरुआत में अलग तरह की ट्रॉफी दी जाती थी
आईपीएल 2008 में जब शेन वॉर्न की कप्तानी वाली टीम जब चैंपियन बनी थी, तब उन्हें जो ट्रॉफी सौंपी गई थी वह काफी अलग दिखती थी. उसमें भारत का नक्शा बना हुआ था. जी हां, 2008 से 2010 तक वही ट्रॉफी दी गई. लेकिन, 2011 में जब चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरी ट्रॉफी जीती, तब दूसरी ट्रॉफी दी गई और आज भी BCCI चैंपियन टीम को वही ट्रॉफी देता है.
IPL ट्रॉफी पर क्या लिखा रहता है?
2008 से शुरू हुए आईपीएल में हर साल जीतने वाली टीम को ट्रॉफी दी जाती है. आईपीएल ट्रॉफी में संस्कृत में कुछ शब्द लिखे होते हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी इस टूर्नामेंट के उद्देश्य को समझ सकते हैं. दरअसल, संस्कृत में लिखे शब्दों का संबंध टूर्नामेंट से है, जिसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे. ट्रॉफी पर संस्कृत में लिखा है, यत्र प्रतिभा अवसरा प्राप्तोतिहि, इसका मतलब है कि जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है.
करोड़ों में है IPL Trophy की कीमत
आईपीएल ट्रॉफी की कीमत बताने से पहले हम आपको ये बता दें कि ये ट्रॉफी पूरी सोने की होती है. जी हां, रिपोर्ट्स की मानें, तो इस ट्रॉफी में सोने के अलावा किसी और धातु का यूज नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस चमचामती हुई आईपीएल ट्रॉफी की कीमत 7 या साढ़े सात करोड़ या उससे अधिक की बताई जाती है. जाहिर तौर पर सोने की कीमत बढ़ने के साथ ही इसकी कीमत भी बढ़ती जाती है