बिलासपुर में तेज बारिश से जलभराव, हालात देखने पहुंचे कलेक्टर

बिलासपुर। रविवार (6 जुलाई) की सुबह से बिलासपुर में लगातार बारिश हो रही है। सुबह 8:30 से दोपहर 12:30 तक करीब 2 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। महज 4 घंटे में ही शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
श्रीकांत वर्मा मार्ग, विद्यानगर, मिनीमाता चौक, भारतीय नगर रोड, बंधवापारा और ओमनगर जरहाभाठा जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। कई जगहों पर नालियों का पानी सड़कों पर फैल गया और कॉलोनियां डूब गईं।
स्थिति का जायजा लेने के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल खुद बाहर निकले। नगर निगम का कहना है कि पिछले 3 साल में 18 करोड़ रुपये खर्च कर नाले बनाए गए हैं और हर महीने सफाई पर 5.50 करोड़ रुपये खर्च होते हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई सुधार नहीं दिख रहा।
1
/
843


Reel made on highway | बिलासपुर में रईसजादों का 'रील्स' वाला स्टंट | NH को बनाया बाप की जागीर

व्यापमं परीक्षा के नए नियम | Chhattisgarh Vyapam Exam New Rules Implemented | CG vyapam

बेटे की गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान | #viralvideo #cgnnlive #shorts #short #bhupeshbaghel

Chaitanya Baghel arrest: भूपेश बघेल के घर ED की दबिश से लेकर बेटे की गिरफ्तारी तक पूरी खबर!
1
/
843
