बरसात की पहली बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, कई जगह जल भराव, दुकानों में भी घुसा पानी..

बिलासपुर
पहली बारिश ने खोली प्रशासन की पोल
बरसात की पहली बारिश ने ही नगर निगम और जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है.बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर रविवार को हुई बारिश के कारण स्थानीय लोगों की दुकानों में पानी घुस आया. पानी की निकासी न होने के चलते यहां पर स्थानीय दुकानदारों को के साथ ही साथ मोहल्लेवासियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है…
पांच दिनों से रोज हल्की बारिश या बूंदाबांदी
शहर में पांच दिनों से रोज हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो रही थी,लेकिन आज स्थिति एकदम अलग थी। सुबह पांच बजे अचानक काले घने बादल घिर आए। छह बजे के आसपास जबरदस्त बारिश ने पूरे शहर को लबालब कर दिया। शहर के व्यापार विहार समेत अन्य स्थानों पर स्थानीय दुकानदार बरसात के चलते परेशान हो गए हैं। यहां पर नालियों साफ सफाई नही होने के की वजह से दुकानों में पानी घुस गया है। जिससे व्यपारियों में काफ़ी रोष है।उन्होंने कहा कि बिलासपुर में जिला मुख्यालय होने के चलते उत्तरदायी अधिकारी दिन में कई बार यहां से गुजरते हैं, लेकिन उन्होंने बरसात के पानी की निकासी के प्रति कोई भी सकरात्मक कदम उठाना उचित नहीं समझा..
वही जिले में हो रही मूसलधार बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। जिले में भारी बारिश के कारण नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है। शहर के वार्ड नंबर 29 के तारबहार एफडीआई रोड के बस्तियों में नाली का गंदा पानी घरों में घुस रहा है। लोग घरों से पानी को निकल रहे हैं लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों ने कहा कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय तो हर मोहल्ले में वादों की बौछार करने आते हैं। लेकिन जब जनता को सच में मदद की ज़रूरत होती है, तो कोई सामने नहीं आता लेकिन वहां न तो खाना पका पा रहे हैं और न ही बुनियादी जरूरतों की पूर्ति हो पा रही है..
भारी बारिश से जल जमाव हो गया है. कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोग परेशान हैं. घर में पानी घुसने से ग्रामीणों के सामान बर्बाद हो गये। जिस पर वॉर्ड पार्षद शेख असलम ने कहा कि उनके द्वारा जल निकासी और नाला की साफ सफाई के लिए निगम को कई बार शिकायत की गई है। अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। और उन्होने बताया कि रेलवे द्वारा गोकले नाला को बन्द कर दिया गया है। जिसकी वज़ह से निकासी नहीं हो पा रही है.





