WAR:गाजा-यूक्रेन में शांति की कोशिशों के बीच सीरिया में भड़की जंग, 70 की मौत

WAR: जब दुनिया गाजा और यूक्रेन में शांति प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, वहीं सीरिया में एक बार फिर गृहयुद्ध की लपटें उठने लगी हैं। रमज़ान के पवित्र महीने में लटाकिया शहर में असद समर्थकों और इस्लामवादी संगठन हयात-तहरीर अल-शाम (HTS) के लड़ाकों के बीच भीषण संघर्ष हुआ, जिसमें करीब 70 लोग मारे गए। हमलावरों ने रॉकेट लॉन्चरों और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।
घर-घर गोलियां बरसा रहे HTS के लड़ाके
HTS के लड़ाकों ने लटाकिया में घरों पर गोलियां बरसाईं और सीरियाई सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। रिपोर्ट के अनुसार, एक इमारत को विशेष रूप से निशाना बनाया गया, जहां असद शासन के पूर्व जनरल इंटेलिजेंस अधिकारी मौजूद थे। सुरक्षाबलों ने इस इमारत पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और बाद में एक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीमा में घुसी तुर्की की सेना
इस बीच, सीरिया की स्थिति और जटिल होती जा रही है क्योंकि तुर्की की सेना भी सीमा में घुस गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की की सेना भारी टैंकों के साथ सीरिया में दाखिल हो गई है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।
गाजा और यूक्रेन में शांति की कोशिशें
जहां एक तरफ सीरिया में हिंसा भड़क रही है, वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाजा और यूक्रेन में शांति बहाल करने के प्रयास कर रहे हैं। ट्रंप रूस से बातचीत कर यूक्रेन में युद्ध रोकने की कवायद में जुटे हैं। साथ ही, हमास और इज़राइल के बीच भी समझौते की कोशिशें की जा रही हैं ताकि गाजा में स्थायी शांति स्थापित की जा सके।
सीरिया में गृहयुद्ध की आशंका
सीरिया में बढ़ती हिंसा के बीच आशंका जताई जा रही है कि देश एक बार फिर पूर्ण गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है। दिसंबर 2023 की शुरुआत में HTS के नेतृत्व में विद्रोही गुटों ने असद शासन का तख्तापलट कर दिया था, जिससे सीरिया में अस्थिरता बढ़ गई। अब तुर्की की दखलअंदाजी के बाद हालात और भी विस्फोटक हो सकते हैं।