खेल

Virat Kohli returns in Ranji Trophy: विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी, पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा

Virat Kohli returns in Ranji Trophy: विराट कोहली 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। वे दिल्ली की ओर से अरुण जेटली मैदान पर रेलवे के खिलाफ खेल रहे हैं। मुकाबले के पहले दिन कोहली की बैटिंग नहीं आई। स्टंप्स तक पहली पारी में दिल्ली का स्कोर 41/1 है। यश धुल 17 और सनत सांगवान 9 रन बनाकर नाबाद लौटे।

कोहली का यह मैच देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को 15 हजार से ज्यादा फैंस आए थे। भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। एक अन्य मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने मुंबई के लिए हैट्रिक ली है। उन्होंने मेघालय के खिलाफ अपने दूसरे ओवर में लगातार 3 विकेट झटके। इससे मेघालय टीम 86 रन पर सिमट गई

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…