विराट कोहली को लगी चोट, भारतीय टीम को झटका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमें इस बड़े मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई हैं, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को एक परेशान करने वाली खबर मिली है, और वह खबर विराट कोहली से जुड़ी हुई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई है। बताया जा रहा है कि कोहली को बैटिंग करते वक्त यह चोट लगी, जब वो तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे थे। एक गेंद उनके घुटने पर लग गई, जिससे कोहली ने प्रैक्टिस रोक दी और भारतीय टीम के फिजियो उनकी देखभाल करने लगे। हालांकि, कोहली ने अभ्यास पूरी तरह से छोड़ने के बजाय बाकी खिलाड़ियों का अभ्यास देखा और मैदान पर बने रहे।
कोहली की फिटनेस हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए थोड़ी चिंता का कारण बनी थी, खासकर जब वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में घुटने की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। ऐसे में, हालिया चोट ने टीम इंडिया और उनके फैंस को चिंता में डाल दिया था।
लेकिन राहत की बात यह है कि भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के अनुसार, विराट कोहली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वे फाइनल के लिए फिट हैं। कोहली ने इस चोट के बावजूद अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, और फाइनल में उनका मैदान पर उतरना तय है।