Uncategorized

Vicky Kaushal danced with: विक्की कौशल ने जयपुर में किया ढोल-नगाड़ों पर डांस, 25 किलो वजन बढ़ाने का किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने मंगलवार को जयपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन के दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर डांस किया। इस दौरान विक्की ने अपने रोल के लिए वजन बढ़ाने की तैयारी के बारे में भी बताया। फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन के लिए विक्की जयपुर पहुंचे थे, और उन्होंने इस फिल्म के लिए 25 किलो वजन बढ़ाने का खुलासा किया।

‘छावा’ फिल्म की स्क्रिप्ट और विवाद पर विक्की का बयान

फिल्म के ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज को नाचते हुए दिखाने को लेकर हुए विवाद पर विक्की ने कहा, “इस मूवी की स्क्रिप्ट पर हमारी टीम ने ढाई साल लगाए हैं और हर ऐतिहासिक तथ्य पर काम किया गया है। इसलिए हम किसी तथ्य के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते।”

फिल्म की रिलीज और कास्ट डिटेल्स

विक्की ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया, “यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है और इसमें रश्मिका मंदाना महारानी येसूबाई का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास ‘छावा’ का एडॉप्टेशन है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, और इसे मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।”

फिल्म के लिए शारीरिक बदलाव और मेहनत

विक्की ने फिल्म की तैयारी के बारे में बताया, “जब मुझे इस फिल्म का ऑफर आया, तो मुझे समझ नहीं आया कि मैं इस रोल को कैसे कर पाऊंगा। मेरे डायरेक्टर ने कहा कि मुझे शेर की तरह दिखना है, जो देखकर मैं घबरा गया। फिर मैंने इसे एक चैलेंज की तरह लिया और 7 महीने तक अपनी बॉडी पर काम किया। मैंने 25 किलो वजन बढ़ाया और घुड़सवारी भी सीखी। इस फिल्म की तैयारी लगभग 4 साल पहले शुरू हो गई थी, जिसमें ढाई साल स्क्रिप्ट पर रिसर्च किया गया और 7 महीने शूटिंग चली।”

मराठा इतिहास से कनेक्शन

विक्की ने आगे कहा, “मैं महाराष्ट्र से हूं और बचपन से ही स्कूल की किताबों में मराठा इतिहास पढ़ा था। छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन उनके बेटे छत्रपति संभाजी महाराज भी एक महान योद्धा थे। उनके किरदार पर काम करना मेरे लिए चैलेंज था।”

जयपुर में प्रमोशन और फैंस से इंटरेक्शन

फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की ने जयपुर के फैंस से इंटरेक्ट करते हुए कहा, “खम्मा घणी जयपुर, यहां आकर जो जोश होता है, मैं बता नहीं सकता। मेरी कोई नई मूवी आए और मैं जयपुर नहीं आऊं, ऐसा हो नहीं सकता। जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है, उसके प्रमोशन की शुरुआत जयपुर से ही होती है।”

जयपुर से हिट का कनेक्शन

विक्की ने कहा, “पहली बार मैं जयपुर आया था फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के गाने ‘तेरे वास्ते’ के लॉन्च पर और दूसरी बार ‘सैम बहादुर’ के प्रमोशन पर। दोनों फिल्में सुपरहिट रही। अब इस बार मैं ‘छावा’ लेकर आया हूं, और इस बार हम सुपरहिट से भी आगे जाना चाहते हैं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर