विधानसभा में पीएम आवास योजना पर हंगामा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री विजय शर्मा में तीखी बहस

रायपुर। शुक्रवार को विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास) को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योजना के आंकड़ों को लेकर सवाल उठाए, जिस पर पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने जवाब दिया। लेकिन विपक्ष उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और सदन से वॉकआउट कर दिया।
भूपेश बघेल ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत साल-दर-साल बनने वाले मकानों की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 18 लाख आवास बनने की बात कही है, लेकिन इसमें पिछली सरकार के कार्यों को छिपाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सदन में जो जानकारी दी गई है, वह वास्तविक आंकड़ों से मेल नहीं खाती।
मंत्री विजय शर्मा का जवाब
पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 2016 से 2025 तक पीएम आवास योजना के तहत आंकड़े वित्तीय वर्ष के आधार पर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में 32 लाख आवास बनाए गए, जिससे 16 राज्यों को आवास योजना की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा होनी चाहिए।
विपक्ष ने सरकार पर लगाया गड़बड़ी का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार से पूछा कि जब 11 लाख आवास बन चुके हैं, तो क्या 18 लाख और मकान बनाए जाएंगे या सिर्फ 7 लाख? इस पर पंचायत मंत्री ने कहा कि 18 लाख का आंकड़ा 11 लाख बने हुए घरों से अलग है। लेकिन भूपेश बघेल इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पीएम आवास योजना में गड़बड़ी कर रही है।
विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट
विपक्ष ने सरकार पर जानकारी छिपाने और गुमराह करने का आरोप लगाया। जब स्पष्ट जवाब नहीं मिला तो कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया और सदन से बहिर्गमन कर दिया।
विधानसभा में हुई इस बहस से यह साफ है कि पीएम आवास योजना को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच मतभेद बना हुआ है। विपक्ष का कहना है कि सरकार पुराने कामों को अपना बता रही है, जबकि सरकार का दावा है कि योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किया जा रहा है।