राजधानी में फिर बेकाबू गुंडागर्दी: POP सप्लायर पर हमला, युवक का सिर फोड़ा

रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में बबलू रहमानिया की हत्या के आरोप में हाईकोर्ट से बरी आसिफ और यासीन के गुर्गों ने POP मटेरियल सप्लाई करने वालों के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया और एक युवक का सिर फोड़ा दिया।

दो दिन से चल रहा था विवाद, जिसमें कल आसिफ-यासीन के गुर्गों ने जाकर की थी मारपीट। पुलिस ने दोनों पार्टी के खिलाफ FIR करके छोड़ दिया था। आज सुबह से दे रहे थे मारने की धमकी। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में दी सूचना इसके बाद भी पुलिस नहीं पहुंची।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई