molesting case : नाबालिग से छेड़खानी करने वाले दो आरोपी रतनपुर से गिरफ्तार..

molesting case : बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 27 जनवरी 2025 को ग्राम परसोड़ी की एक नाबालिग लड़की अपने सहेलियों के साथ साइकिल से स्कूल जा रही थी, तभी गाँव के ही प्रताप सूर्यवंशी और करण सूर्यवंशी ने उसका पीछा किया और गंदी-गंदी टिप्पणियाँ करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने अश्लील गालियां देते हुए लड़की का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे, लेकिन थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है…