नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक बन रहे हादसों की वजह, लोगों की जा रही जान

छत्तीसगढ़ समेत कई इलाकों में नेशनल हाईवे पर रात के समय खड़े भारी वाहन जानलेवा साबित हो रहे हैं। बिना किसी चेतावनी बोर्ड, संकेत या रेडियम टेप के ये ट्रक सड़क किनारे खड़े रहते हैं, जिससे तेज़ रफ्तार में चल रही गाड़ियां उन्हें समय पर देख नहीं पातीं और सीधे जाकर टकरा जाती हैं। ऐसे हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
बीते कुछ महीनों में हाईवे पर रात के अंधेरे में खड़े ट्रकों से टकराकर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं लगातार सामने आई हैं। सड़क की रफ्तार तेज होने के कारण ये टक्करें बेहद खतरनाक साबित होती हैं।
इस बारे में यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे का कहना है कि वाहन चालकों को पहले भी बैठक में समझाया गया है। अब अगर लापरवाही पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लोगों और अधिकारियों को इन हादसों की जानकारी है, लेकिन इसके बावजूद नियमों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। ज़रूरी है कि रात के समय खड़े ट्रकों की निगरानी के लिए अलग से व्यवस्था की जाए और बिना संकेत खड़े वाहनों पर तुरंत कार्रवाई हो, ताकि और जानें न जाएं।





