छत्तीसगढहादसा

Tragic road accident: शादी की खुशियां मातम में तब्दील, शादी का निमंत्रण देने जा रहे दंपत्ति की सड़क हादसे में मौत

Tragic road accident (कोरबा) : घर की शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब निमंत्रण देने जा रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल, रविवार को नोनबिर्रा के बॉर्डर चोढा के पास दो बाइक के बीच आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक बिरबल पटेल के छोटे भाई की शादी 1 फरवरी को होने वाली थी। जिसका निमंत्रण देने के लिए पाली विकासखंड के ग्राम सिरली निवासी बिरबल पटेल और गौरी पटेल ग्राम बांधा खार जा रहे थे। इस दौरान पल्सर बाइक पर सवार होकर स्कूली छात्र तेज रफ्तार में सामने आ रहे थे।

नोनबिर्रा के बॉर्डर चोढा के पास दोनों बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं दो युवतियों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद दीपिका थाना पुलिस मौके पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर