NTPC कर्मचारी के घर चोरों का धावा, लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम

बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरा में एनटीपीसी कर्मचारी योगेश बर्मन के घर चोरों ने लाखों का सामान और नकदी रकम उड़ा लिया आपको बता दे कि पीड़ित अपने परिवार सहित ससुराल गए हुए थे इस दौरान योगेश को 28 दिसंबर को उनके भाई ने ताले टूटने की सूचना दी। लौटने पर देखा कि चोरों ने अलमारी का लाकर तोड़कर सोने-चांदी के गहने और 50,000 रुपये नकद समेत करीब 1.52 लाख रुपये का माल गायब कर दिया। मस्तूरी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





