मोबाइल शॉप में चोरों का धावा, 2 लाख रुपये का 13 नग मोबाइल पार

रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में एक मोबाइल शॉप में चोरी का मामला सामने आया है। घटना इंद्रा चौक स्थित पुरानी मंडी के पास की है, जहां अठोला गांव का रहने वाला ताकेश्वर साहू मोबाइल शॉप का संचालन करता है।
पुलिस के मुताबिक अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखे 13 नग मोबाइल फोन साथ ले गए। वहीं प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।





