क्रिकेट के मैदान में इन खिलाड़ियों की हुई मौत..

क्रिकेट का मैदान एक ऐसा मैदान है जहाँ खिलाड़ी जी जान लगाकर खेलता है, ऐसे में खिलाडी का फिटनेस भी नहुत अहम् रोल निभाता है, लेकिन कभी कभी जिंदगी भी उनका साथ इसी मैदान में छोड़ती है तो आज खबर ऐसे ही खिलाडियों की जिन्होंने मैदान पर अपनी जान गंवाई है. इसमें कुछ बल्लेबाज रहे हैं, जिनकी जान गेंद से चोट लगने की वजह से चली गई. वहीं कुछ खिलाड़ियों ने दिल का दौरा पड़ने की वजह से अपनी जान गंवा दी. हार्ट अटैक से जान गंवाने वालों में एक पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शामिल है, वहीं इस लिस्ट में एक भारतीय भी है. तो चलिए आपको बाटते हैं ऐसे पांच खिलाडियों के नाम जिन्होंने जिन्होंने मैदान पर ही दिल का दौरा पड़ने की वजह से दम तोड़ दिया.

नीचे हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मौत मैदान पर दिल का दौरा पड़ने से हुई-

1. इयान फोली – इंग्लैंड
मृत्यु: 30 अगस्त 1993 | उम्र: 30 वर्ष
इयान फोली – इंग्लैंड 1
इयान फोली एक घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाज़ी कर रहे थे जब गेंद उनकी आंख के नीचे लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई। फोली सिर्फ 30 साल के थे।

2. वसीम राजा (Wasim Raja) – पाकिस्तान
मृत्यु: 2006 | उम्र: 54 वर्ष
Raja
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर वसीम राजा बकिंघमशायर में सरे ओवर-50s के लिए खेल रहे थे। मैच के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वहीं उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट और 54 वनडे खेले थे, साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11,000+ रन और 550+ विकेट लिए थे।

3. रिचर्ड ब्यूमोंट (Richard Beaumont) – इंग्लैंड
मृत्यु: 2012 | उम्र: 33 वर्ष
richard beaumont 1502964463
रिचर्ड ब्यूमोंट को एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा। वह मैदान में ही गिर पड़े और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद मैच को तुरंत रद्द कर दिया गया।

4. एंडी डुकाट (Andy Ducat) – इंग्लैंड
मृत्यु: 1942
ducat
क्रिकेट और फुटबॉल दोनों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले एंडी डुकाट की मौत लॉर्ड्स में बल्लेबाजी करते हुए हुई। 1942 में एक मैच के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

5. सैयद फकीर अली – भारत
मृत्यु: 2008 | उम्र: 34 वर्ष
सैयद फकीर अली
पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी के दामाद सैयद फकीर अली की मौत 2008 में अमेरिका के नॉर्दर्न कैलिफोर्निया क्रिकेट एसोसिएशन लीग में खेलने के दौरान हुई। बल्लेबाज़ी करते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…