अपराधछत्तीसगढ

Theft in principal’s house: प्रधान पाठक के घर लाखों की चोरी, नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र से एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। अशोक नगर रघु विहार निवासी खेमलाल वर्मा के घर में नकाबपोश चोरों ने सेंध लगाई और लाखों की संपत्ति चुरा ली। पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी थाना सरकंडा में दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस वारदात ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया है।

घटना अशोक नगर रघु विहार, सरकंडा की है, जहां शासकीय प्राथमिक शाला टिकैत पेंड्री के प्रधान पाठक खेमलाल वर्मा अपने परिवार सहित 12 जनवरी की शाम अपने ससुराल सीपत दर्राभाठा गए हुए थे। जब वे 15 जनवरी की सुबह अपने घर लौटे, तो गेट का ताला सुरक्षित था, लेकिन मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था, और अलमारी के लॉकर को भी तोड़ दिया गया था।

चोर घर से करीब एक लाख बीस हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, एक एसर कंपनी का लैपटॉप और एक लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश चोर नजर आ रहे हैं, जो 15 जनवरी की रात 1:38 बजे घर में दाखिल हुए और सुबह 2:59 बजे बाहर निकले। इनकी उम्र करीब 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। पीड़ित ने इस घटना की एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…