
Theft in liquor store (रायपुर) : चोरों ने शराब दुकान में धावा बोलते हुए लाखों के शराब और बियर पार कर दिए। घटना भाठागांव स्थित कम्पोजिट शराब दुकान की है, जहां बीती रात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। शराब दुकान संचालक ने इसकी शिकायत पुरानी बस्ती थाने में की है।
पुलिस के मुताबिक रात के अँधेरे में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान में रखे 730 पाव अंग्रेजी शराब और 34 बॉटल बियर सहित कुल 1 लाख 32 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल दुकान संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी जांच में जुट गई है।