बेन कटिंग को लेकर वायरल हो रही खबर का सच, क्या वाकई पंजाब किंग्स ने स्टोइनिस की जगह किया साइन?

नई दिल्ली | 17 मई 2025
आईपीएल 2025 सीजन के बीच एक चर्चा ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी – क्या प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने मार्कस स्टोइनिस को बाहर कर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग को टीम में शामिल कर लिया है? कई यूजर्स ने X (पूर्व ट्विटर) पर यह दावा किया कि स्टोइनिस आईपीएल के बाकी बचे मैचों में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह बेन कटिंग को पंजाब किंग्स ने साइन किया है।
हालांकि, इस वायरल खबर में कोई सच्चाई नहीं है। TV9 भारतवर्ष की पड़ताल में पता चला है कि न तो मार्कस स्टोइनिस को टीम से बाहर किया गया है और न ही बेन कटिंग को पंजाब किंग्स ने साइन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टोइनिस केवल आगामी रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन वह पंजाब किंग्स के आखिरी दो लीग मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
स्टोइनिस इस सीजन में अभी तक अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने खेले गए 9 मैचों में सिर्फ 82 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 34 रहा है। गेंदबाजी में भी वह अब तक कोई विकेट हासिल नहीं कर सके हैं।
वहीं बेन कटिंग का नाम सुनते ही आरसीबी के प्रशंसकों को 2016 का फाइनल याद आ जाता है, जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 15 गेंदों में 39 रन बनाए और गेंदबाजी में भी दो विकेट लेकर विराट कोहली की टीम से खिताब छीन लिया था।
हालांकि, यह साफ है कि इस बार वह पंजाब किंग्स की ओर से मैदान में नहीं उतरने वाले हैं। पंजाब किंग्स ने किसी आधिकारिक बयान में ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है। इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर को अफवाह ही माना जाए।





