The Students Were Shocked : प्रदेश का एक ऐसा परीक्षा केन्द्र जहा तखत पर सवार होकर पहुचे परिक्षार्थी

The Students Were Shocked : पानी के सड़न से उठ रही बदबू से भी परीक्षार्थी हुए हलाकान

The Students Were Shocked : प्रदेश का एक ऐसा परीक्षा केन्द्र जहा तखत पर सवार होकर पहुचे परिक्षार्थी

छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। (The Students Were Shocked) बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी में एक स्कूल ऐसा भी था जहां परीक्षा देने परीक्षार्थियों के लिए तख़त का रैंप बनाया गया। यह केंद्र ऐसा था जो पिछले 5 दिनो से पानी की चपेट में था। भारी बारिश की वजह से यहां पानी भर गया था। पानी निकासी की समस्या हल नहीं हो पाने के कारण जिला प्रशासन ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल के सामने केंद्र परिवर्तन कराने की गुहार लगाने की बजाय बेहतर विकल्प तैयार किया ताकि परीक्षार्थियों की समस्या का समाधान भी हो जाए और ऐन समय में केंद्र भी बदलना न पड़े।

The Students Were Shocked : पानी के सड़न से उठ रही बदबू से भी परीक्षार्थी हुए हलाकान

स्कूल परिसर के बाहर घुटने तक जल भराव होने के कारण प्रशासन ने बड़े बड़े तखत की व्यवस्था कर अस्थाई पुल ही बना दिया जिस पर चढ़कर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंचे। (The Students Were Shocked) हालाकि परीक्षार्थियों की समस्या यही कम नही हुई। पहले ही चेकिंग के नाम पर उन्हे एक घंटे से अधिक समय तक परेशान होंना पड़ा दूसरी ओर परीक्षा केंद्र के भीतर तक पानी के सड़न की बदबू पहुंच रही थी। जिससे परीक्षार्थी असहज दिखाई दिए। हुई बारिश की वजह से परीक्षा हॉल के भीतर कीड़े मकोड़े भी रेंगते नजर आए। मच्छरों ने उनकी समस्या को और भी बढ़ा दिया। एग्जाम ले रहे पर्यवेक्षक भी इन सब समस्या से जूझते हुए दिखाई दिए। दोपहर में जब परीक्षा समाप्त हुईं तो बाहर निकल कर परीक्षार्थियों ने ग्रैंड न्यूज के सामने अपनी व्यथा रखी। परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र में सफाई का भी अभाव था।

The Students Were Shocked : नौकरी की चाह में लोग जान जोखिम में डालकर परीक्षा हॉल तक पहुंचते रहे।

रविवार को भी बारिश के चलते इस केंद्र में करीब चार फीट तक पानी भरा रहा। आलम यह था कि स्टूडेंट्स को करीब 50 मीटर तक पानी पार कर जाना पड़ा। (The Students Were Shocked) जिससे उनकी जान पर भी खतरा बना रहा। लेकिन नौकरी की चाह में लोग जान जोखिम में डालकर परीक्षा हॉल तक पहुंचते रहे। परीक्षार्थियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ी विषय का लेवल इस बार परीक्षा में बढ़ाया गया है। वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित का विषय बस थोड़ा कठिन था बाकी पेपर अच्छा आया था।बारिश से शहर के 2-4 नहीं बल्कि 60 से ज्यादा वार्डों में जल भराव बना रहा। पानी लोगों के घरों में घुसा इसके बावजूद नगर निगम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। स्कूल के पीछे नाला होने के कारण बारिश का पानी इस परीक्षा केंद्र तक भी पहुंच गया था।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई