IPL 2025 के पहले हाफ में रफ्तार पर लगेगा ब्रेक, 47 करोड़ के सुपरस्टार्स नहीं खेल पाएंगे

IPL 2025 का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। हालांकि, इस सीजन की शुरुआत में कुछ बड़े नाम नदारद रहेंगे। आईपीएल 2025 के पहले हाफ में पांच ऐसे स्टार खिलाड़ी चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे, जिन पर टीमों ने करीब 47 करोड़ (46.9 करोड़) रुपये खर्च किए थे।

ये 5 खिलाड़ी होंगे बाहर

1. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस – 18 करोड़)

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पीठ में चोट लगने के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे। उनकी फिटनेस को लेकर अभी भी संदेह बना हुआ है और वह आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं।

2. मयंक यादव (लखनऊ सुपर जायंट्स – 11 करोड़)

पिछले सीजन में अपनी तेज रफ्तार से सबको चौंकाने वाले मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हालांकि, वह अब भी चोट से उबर रहे हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं। उनके शुरुआती मैचों में खेलने की संभावना नहीं है।

3. लॉकी फर्ग्यूसन (पंजाब किंग्स – 2 करोड़)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी। उनकी फिटनेस को लेकर अब तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है, जिससे उनकी उपलब्धता संदिग्ध लग रही है।

4. मिचेल मार्श (लखनऊ सुपर जायंट्स – 3.40 करोड़)

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनके भी शुरुआती मैचों में खेलने की संभावना कम है।

5. जॉश हेजलवुड (आरसीबी – 12.50 करोड़)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, वह भी चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे थे और उनकी फिटनेस को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।

आईपीएल 2025 के पहले हाफ में इन स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से उनकी टीमों को बड़ा झटका लग सकता है। खासकर तेज गेंदबाजी के मोर्चे पर टीमें कमज़ोर नजर आएंगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन से नए खिलाड़ी इनकी जगह टीम में अपनी छाप छोड़ते हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय