जिस नाबालिग का पुलिस ने ढूंढा था नरकंकाल वो 9 महीने बाद वापस लौटी, पुलिस की प्रताड़ना के शिकार युवक के लिए ग्रामीणों ने मांगा इंसाफ

देवभोग/चलना पदर। छत्तीसगढ़ के देवभोग में जिस नाबालिग किशोरी का पुलिस ने नरकंकाल खोजा था, वो 9 महीने बाद अपने घर वापस लौटी। नाबालिग की हत्या के संदेह पर जिस युवक पर पुलिस ने कार्रवाई की थी, उस युवक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर थाना घेरा और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार देवभाेग के चलना पदर गांव से अगस्त 2024 में ग्राम चलना पदर की एक नाबालिग लड़की अचानक घर से लापता हो गई थी। उसके बाद परिजन और पुलिस दोनों उसकी खोज में जुट गए।

इस मामले में पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर हत्या की आशंका जताई थी और निशानदेही पर गांव के श्मशान घाट में कब्र तक खोद डाला था, लेकिन वहां 10 साल पुरानी कंकाल मिली। मंगलवार की रात यह लापता नाबालिग अपने माता-पिता के पास पुरनापानी के कुरलापारा पहुंच गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लड़की का बयान न्यायालय के सामने दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। थानेदार फैजुल होदा शाह ने बताया कि जब मामला दर्ज हुआ था तब लड़की नाबालिग थी, लेकिन अब वह बालिग हो चुकी है।

जांच के दौरान पुलिस ने कॉल डिटेल से पता लगाया कि लड़की का संपर्क चलना पदर निवासी पड़ोसी युवक लालधर गौड़ से था। संदेही को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई। आरोप था कि लड़की की हत्या कर कब्र में दफनाया गया है, लेकिन कब्र में कंकाल पुराना निकला। इस घटना के बाद आदिवासी विकास परिषद ने देवभोग थाने का 27 मार्च को घेराव किया और पुलिस पर लालधर गौड़ के साथ गलत व्यवहार का आरोप लगाया। परिषद के नेताओं ने बताया कि पुलिस ने लालधर को शारीरिक व मानसिक यातनाएं दीं, जिससे उसका पैर टूट गया। ग्रामीणों ने मामले में जांच करने और युवक को प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महकमें के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले में निश्पक्ष जांच का आश्वासनदिया है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई