
The havoc of high speed (कवर्धा) : तेज रफ्तार पुलिस स्कॉर्पियो की टक्कर से डिप्टी कलेक्टर आरबी देवांगन घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे में डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। यह हादसा कलेक्ट्रेट के सामने हुआ।सिटी कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, डिप्टी कलेक्टर आरबी देवांगन लंच करने अपने घर जा रहे थे, इस दौरान कलेक्ट्रेट के सामने ही तेज रफ्तार पुलिस स्कॉर्पियो ने डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।