तेज रफ्तार का कहर, 2 अलग-अलग सड़क हादसों में बच्चे और एक महिला की मौत

जौनपुर : जिले में 2 अलग-अलग सड़क हादसे में 4 साल के बच्चे और एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. जहां बच्चे की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई और महिला की जान बाइक से गिरने से हुई.
बता दें कि लोहरा खोर बाजार में गांव की दुकान से सामान लेकर कार्तिक नाम का 4 साल का बच्चा अपने घर जा रहा था कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर की जद में आ गया. घर वाले तुरंत घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरी बारी पर पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया.
वहीं दूसरी घटना चन्दवक थाना क्षेत्र के ही बलरामपुर मोड़ के पास समय करीब 2:00 के आसपास की हैं. जहां आदर्श सिंह अपनी माता कंचन सिंह, पत्नी अरुन सिंह को बाइक से लेकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान मां मोटरसाइकिल से गिर गई. ग्रामीणों की मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरी बारी पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस लाश क पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.