पेट्रोल भरवाने के बाद कार चालक फरार, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

बिलासपुर:
अंबिकापुर मुख्य मार्ग स्थित नै सुभाष पेट्रोलियम पर गुरुवार सुबह एक अजीब घटना घटी। यहां एक मारुति डिजायर कार ने पेट्रोल भरवाने के बाद बिना भुगतान किए फरार हो गई। पेट्रोल पंप के मैनेजर रवि कुमार चंद्राकर ने बताया कि कार में दो युवक सवार थे और वाहन पर कमल फूल का झंडा लगा था।
कार ने 3101 रुपये का पेट्रोल भरा और फिर बिना कोई भुगतान किए कोरबा या पेण्ड्रा मार्ग की ओर फरार हो गए। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में कार का पिछला नंबर प्लेट गायब था, जबकि सामने का नंबर प्लेट लाइट की रोशनी के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।
इस घटना के बाद, पेट्रोल पंप मैनेजर ने रतनपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
पेट्रोल पंप प्रशासन और पुलिस दोनों इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्दी ही आरोपियों के पकड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है।