छत्तीसगढ़ी रोमांटिक वीडियो एलबम “तोर मया ला पाए बर” का टीजर रिलीज, लोगों में दिखा उत्साह

रायपुर। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, लोक-संगीत और मनोरंजन को नया मंच देने की दिशा में जनता से रिश्ता मीडिया हाउस ने एक नई शुरुआत की है। मीडिया हाउस ने अब वीडियो एलबम निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया है। इसकी पहली पेशकश के रूप में छत्तीसगढ़ी रोमांटिक वीडियो एलबम “तोर मया ला पाए बर” का टीजर लॉन्च कर दिया गया है, जो दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
एलबम की खास बात यह है कि इसमें छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति, ग्रामीण जीवनशैली और रोमांस को खूबसूरती से दिखाया गया है। इसका निर्देशन रेहान खान ने किया है और शूटिंग कोरबा जिले के गांवों में की गई है, जिससे गाने को असली छत्तीसगढ़ी माहौल और रंग मिला है।
एलबम के लीड एक्टर शौर्य सिंह राठौर और एक्ट्रेस आराध्या सिन्हा हैं। शौर्य ने बताया कि यह उनके करियर का एक बड़ा मौका है, और इसके लिए उन्होंने जनता से रिश्ता के प्रबंध संपादक पप्पू फरिश्ता का आभार जताया। वहीं, आराध्या ने कहा कि यह गाना सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि इसमें लोक-संस्कृति, भावनाएं और मनोरंजन का भरपूर मेल है।
रायपुर में हुए एक कार्यक्रम में एलबम से जुड़े कलाकारों ने मीडिया से बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए। आराध्या ने कहा कि यह गाना हर उम्र के लोगों को पसंद आएगा – बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को इसमें कुछ खास देखने और सुनने को मिलेगा।
“तोर मया ला पाए बर” एलबम सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और लोगों के बीच छत्तीसगढ़ी संगीत के प्रति उत्साह बढ़ा रहा है।





