सूरजपुर: पत्नी से विवाद के बाद पिता ने 9 महीने के मासूम की कर दी हत्या, मां पर भी जानलेवा हमला

सूरजपुर। जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भटगांव थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव में एक युवक ने अपने 9 महीने के बेटे की हत्या कर दी और पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। इस दर्दनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पति और पत्नी के बीच मायके जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने पहले अपने मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया और फिर पत्नी पर हमला कर दिया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
यह घटना पूरे इलाके में गहरी सनसनी फैला रही है और लोग यह सोचकर हैरान हैं कि एक पिता इतना क्रूर कैसे हो सकता है कि वह अपने ही बच्चे की जान ले ले।





