
Student suicide case (बिलासपुर) : सरकंडा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में बीती रात एक कॉलेज छात्र ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 23 वर्षीय विनय साहू, जो कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था, रविवार रात रोज की तरह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब उसकी मां चाय लेकर उसे जगाने गईं, तो कोई जवाब नहीं मिला।
शक होने पर उन्होंने अपने पति क्रांति साहू को बुलाया, और दरवाजा खोलने पर विनय फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनय के पिता क्रांति साहू ने बताया कि आत्महत्या के पीछे की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, क्योंकि उसने कभी किसी परेशानी का जिक्र परिवार से नहीं किया था। फिलहाल, सरकंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।