Sri Ramayana Yatra : 25 जुलाई से भक्तो के लिए शुरू हो रही है रामायण यात्रा
Sri Ramayana Yatra : 17 दिन में नेपाल से रामेश्वरम तक जाएगी ट्रेन,राम से जुड़े 15 तीर्थ स्थलों का दर्शन

Sri Ramayana Yatra : 25 जुलाई से भक्तो के लिए शुरू हो रही है रामायण यात्रा
भगवान श्रीराम के भक्तों के लिए IRCTC ने खास ट्रैवल प्लान लॉन्च किया है, जिसमें वे एक बार में भगवान श्रीराम से जुड़े सभी दार्शनिक धार्मिक स्थलों की सैर कराई जाएगी. 25 जुलाई 2025 से IRCTC अपने “भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन” के माध्यम से “श्रीरामायण यात्रा” की शुरुआत करने जा रही है।
Sri Ramayana Yatra : 17 दिन में नेपाल से रामेश्वरम तक जाएगी ट्रेन,राम से जुड़े 15 तीर्थ स्थलों का दर्शन
यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।इस यात्रा के अंतर्गत तीर्थ यात्रियों को भगवान राम से जुड़ी जगहों अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, सीतामढ़ी, जनकपुर, श्रृंगवेरपुर, नासिक, हम्पी से लेकर रामेश्वरम तक घूमने और प्रभु श्रीराम के दर्शन का मौका मिलेगा। यह रामायण यात्रा 16 रातें व 17 दिन की होगी। ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा। जहां तीर्थ यात्रियों को राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी देखने का अवसर मिलेगा





