Special Intensive Revision CG: छत्तीसगढ़ में ‘SIR अभियान’ पर कांग्रेस की नज़र

अभियान की निगरानी और समन्वय के लिए एक विशेष समिति का गठन

मोहन मरकाम बनाए गए संयोजक

रायपुर. छत्तीसगढ़ में चल रहे SIR यानी Special Intensive Revision अभियान को लेकर अब कांग्रेस संगठन ने बड़ा कदम उठाया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस ने इस अभियान की निगरानी और समन्वय के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है।

इस समिति के संयोजक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम बनाए गए हैं।
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने इस समिति की औपचारिक घोषणा करते हुए आदेश जारी किया है।

आदेश के अनुसार, राज्य के हर संभाग में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को निगरानी और समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है।

यह नेता अपने-अपने जिलों में जाकर SIR अभियान के दौरान पार्टी की सक्रियता, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता से जुड़ाव की स्थिति पर नज़र रखेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, इस समिति का मकसद है कि अभियान के जरिए जनता को अधिकतम लाभ मिले और कांग्रेस की जमीनी मौजूदगी और भी मज़बूत बने।

प्रदेश के अलग-अलग जिलों जैसे, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, बस्तर और कांकेर में जिम्मेदार नेताओं को नियुक्त किया गया है।

कांग्रेस का मानना है कि इस कदम से न केवल संगठन की पकड़ मज़बूत होगी, बल्कि जनता से सीधा संवाद भी बढ़े।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई