देवर के इश्क मे पागल भाभी अपने ही पति को मार डाला…

मध्य प्रदेश के सीधी फिर से एक बड़ी हत्या कि घटना को अंजाम दिया गया ।अपने देवर के प्यार में पागल भाभी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। पहले तो महिला ने देवर के साथ मिलकर पति को लाठी-डंडों से पीटा। और पीट-पीटकर पति की हत्या कर दी। फिर देवर-भाभी फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह पूरी घटना जमोड़ी थाना क्षेत्र के भेलकी कला गांव की है।
कैसे चल रहा था देवर-भाभी की प्रेम कहानी
आपको बता दें कि भेलकी कला निवासी दिलीप कोल की पत्नी नीतू कोल का उसके चचेरे भाई राजेश कोल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। दिलीप-नीतू की दो बच्चियां हैं लेकिन नीतू अपने देवर राजेश के प्यार में पागल है। बुधवार को दिलीप ने पत्नी नीतू और राजेश को आपत्तिजनक हालत में देखा तो भड़क गया। गुस्से में दिलीप ने पत्नी नीतू के साथ मारपीट की। नीतू को इस बात का बुरा लगा। नीतू ने अपने प्रेमी देवर राजेश के साथ मिलकर पति दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
कैसे भाभी ने देवर पति मारा
गुरुवार को चचेरे भाई राजेश कोल और दिलीप ने साथ बैठकर पहले शराब पी। उसके बाद पत्नी की बात को लेकर दिलीप और राजेश के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने खूनी रूप ले लिया। राजेश ने भाभी नीतू को भी बुला लिया। भाभी ने देवर के साथ मिलकर पति दिलीप की लाठी-डंडे जमकर पिटाई की। दोनों ने पीट-पीटकर दिलीप को जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नीतू अपने आशिक राजेश के साथ फरार हो गई। मृतक के बड़े भाई रतन कोल और परिजनों ने पुलिस नीतू और राजेश के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।