SHARABI PRINCIPAL: शराब पीकर प्रिसिंपल ने कॉलेज में किया बवाल, गिरफ्तार

पटना। बिहार के बांका जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना रजौन प्रखंड के कोतवाली गांव स्थित पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में हुई। पुलिस ने विवाद करने वाले प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज के प्रिंसिपल इंजीनियर राजेश कुमार रविवार को शराब के नशे में कॉलेज पहुंचे थे। वह कॉलेज के अंदर अपने चैंबर से बाहर निकले और छात्रों के बीच हंगामा करने लगे। उनके पांव लड़खड़ा रहे थे और वह गाली-गलौज भी कर रहे थे। छात्रों ने प्रिंसिपल के इस व्यवहार का विरोध किया, लेकिन नशे में धुत प्रिंसिपल कुछ सुनने को तैयार नहीं थे।इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया।
मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि
पुलिस ने मेडिकल जांच कराई, जिसमें प्रिंसिपल के शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया।थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने मीडिया को बताया,
“प्राचार्य राजेश कुमार भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के कोलरामपुर गांव के निवासी हैं। उन्हें शराब पीकर कॉलेज में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।”