बीएड : सरकार के सामने बर्खास्त शिक्षकों ने टेके घुटने, समायोजन की मांग…

छत्तीसगढ़ विधानसभा में में बजट सत्र चल रहा है, इसी बीच महिला दिवस से ठीक एक दिन पहले, छत्तीसगढ़ के बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षक अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतर आये । यह शिक्षक विधानसभा जाने वाले रोड में स्थित अंबुजा मॉल के पास घुटनों के बल बैठकर अपनी पीड़ा को शासन तक पहुंचाने और समायोजन की मांग करने के लिए इकट्ठा हुए। जहाँ से मंत्रियों और विधायकों का काफिला भी गुजरा, ऐसे में शिक्षक ये चाहते थे की काफिले की नजर इन पर पड़े और शायद इनके समायोजन की मांग पूरी हो जाए,
शिक्षकों का कहना है कि केवल एक कमिटी बना देने से उनका परिवार नहीं चल सकता। दो महीने से उनकी सैलरी आनी बंद हो गई है और अब बहुत से शिक्षकों ने लोन लिया हुआ है। ये शिक्षक अपने परिवार का भरण पोषण इसी नौकरी के माध्यम से कर रहे थे, लेकिन अब जब उनकी नौकरी चली गई है, तो वे सड़कों पर आ गए हैं।
शिक्षकों ने सरकार से अपील की है कि उनकी पीड़ा को समझते हुए जल्द से जल्द 2900 बीएड सहायक शिक्षकों का समायोजन किसी पद पर किया जाए। उनका कहना है कि वे नौकरी के बदले वापस नौकरी चाहते हैं, ताकि वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
अब देखना यह है कि क्या सरकार इन शिक्षकों की आवाज़ सुनकर उनकी समस्याओं का समाधान करती है। या इन्हे यु ही सड़को पर भटकना पड़ेगा

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय