रायगढ़: आंगनबाड़ी और पालना केंद्र भर्ती की सूची जारी, दावा-आपत्ति के लिए 17 मार्च अंतिम मौका!

रायगढ़। एकीकृत बाल विकास परियोजना (ग्रामीण) ने पालना केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाए थे। अब प्राप्त आवेदनों की जांच पूरी हो चुकी है, और प्राविधिक/अंतिम मूल्यांकन पत्रक को जारी कर दिया गया है। इसे परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

कहां-कहां के लिए निकले थे पद?

नगरपालिका निगम क्षेत्र रायगढ़ में पालना केंद्र झोपड़ीपारा पतरापाली वार्ड क्रमांक 44 एवं पुलिस लाइन उर्दना वार्ड क्रमांक 44 में पालना कार्यकर्ता और पालना सहायिका के एक-एक पद निकाले गए थे।

इसके अलावा, ग्राम पंचायत बरपाली के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में आंगनबाड़ी सहायिका का एक पद और ग्राम पंचायत बड़े अतरमुड़ा के पालना केंद्र क्रमांक 1 में पालना कार्यकर्ता एवं पालना सहायिका के एक-एक पद के लिए भी आवेदन मांगे गए थे।

दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि

यदि किसी भी आवेदिका को प्रकाशित सूची को लेकर कोई आपत्ति हो तो वे अपना दावा-आपत्ति आवेदन परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025, सायं 5:30 बजे तक निर्धारित की गई है।

समय सीमा के बाद आपत्ति मान्य नहीं

परियोजना कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि 17 मार्च 2025 के बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए, जिन आवेदिकाओं को किसी तरह की आपत्ति दर्ज करानी हो, वे समय सीमा के भीतर अपना आवेदन जमा कर दें।

महत्वपूर्ण जानकारी

आवेदन मूल्यांकन सूची परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है।

दावा-आपत्ति केवल लिखित रूप में प्रस्तुत करनी होगी।

अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन अमान्य होंगे।

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे जल्द से जल्द सूची की जांच करें और यदि कोई आपत्ति हो तो निर्धारित समय पर दावा प्रस्तुत करें।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय