रायगढ़ में जन औषधि दिवस मनाया गया, सांसदों ने किया औषधि केंद्र का निरीक्षण

रायगढ़। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि दिवस के अवसर पर संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ और केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित जन औषधि केंद्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, नव-निर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विनीत जैन, अधीक्षक डॉ. मिंज, सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जगत, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश पटेल, डीपीएम रंजना पैकरा, डॉ. कैनन डेनियल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

औषधि केंद्र का निरीक्षण

इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया और देवेन्द्र प्रताप सिंह ने मेडिकल कॉलेज और केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सांसदों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप गरीब और जरूरतमंद लोगों को रियायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि मरीजों को महंगी दवाइयों के खर्च से राहत मिल सके।

जन औषधि केंद्र से मिल रही राहत

जन औषधि केंद्र में दवा लेने आए मरीजों से भी सांसदों ने बातचीत की और उनका फीडबैक लिया। मरीजों ने बताया कि यहां अन्य मेडिकल स्टोर्स की तुलना में दवाइयां बहुत सस्ती और अच्छी गुणवत्ता की मिल रही हैं, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली है। सांसदों ने लोगों को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सस्ती दवाइयों का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

जन औषधि केंद्र की बढ़ती बिक्री

महापौर जीवर्धन चौहान और सांसदों ने मेडिकल कॉलेज में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की बिक्री की जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विनीत जैन ने बताया कि अब तक 19 लाख 95 हजार 243 रुपए की दवाइयों की बिक्री हो चुकी है। मरीजों को मेडिकल कॉलेज के जन औषधि केंद्र से 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

सांसदों ने कहा कि सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक लोग सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयों का लाभ उठाएं। इसी को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों को मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां लिखने के निर्देश दिए गए हैं। इससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को महंगी दवाइयों के बोझ से राहत मिलेगी।

जन औषधि योजना का बढ़ रहा है लाभ

कार्यक्रम के दौरान जन औषधि योजना के महत्व पर भी चर्चा की गई। सांसदों ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति उच्च गुणवत्ता की दवाइयों से वंचित न रहे। आने वाले समय में जन औषधि केंद्रों की संख्या और बढ़ाई जाएगी, ताकि हर जरूरतमंद को इसका लाभ मिल सके।

जन औषधि दिवस के इस आयोजन के माध्यम से आम जनता को सस्ती दवाइयों के फायदों के बारे में जानकारी दी गई और स्वस्थ जीवन के लिए जागरूक किया गया।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय