Eid 2025: मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए ईद का त्योहार काफी खास होता है। खासतौर पर जब रमजान के पाक महीने के बाद ईद आती है तो उसका उत्साह अलग ही होता है। ईद के लिए पहले से ही महिलाएं और लड़कियां खूब तैयारी करती हैं, क्योंकि इस दिन नए-नए कपड़े पहने जाते हैं। ऐसे में ईद के खास मौके पर हर महिला चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखे। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ सही ज्वेलरी का चुनाव आपके लुक को चार-चांद लगा सकता है। अगर आप भी ईद पर ग्लैमरस और एलीगेंट दिखना चाहती हैं, तो ये ट्रेंडी ज्वेलरी ट्राई करें:

Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें

चांदबाली ईयररिंग्स ईद और चांदबाली का खास रिश्ता है। ये झुमका स्टाइल ईयररिंग्स हर तरह के आउटफिट जैसे कि शरारा, अनारकली, या साड़ी के साथ परफेक्ट लगते हैं। ऐसे में ईद के दिन खास मीनाकारी वाली चांदबालियां आपको सबसे अलग दिखने में मदद करेंगी।  

पोल्की और कुंदन ज्वेलरी यदि आपको हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद है तो पोल्की और कुंदन से बेहतर कोई विकल्प हो ही नहीं सकता। ये ज्वेलरी लहंगा, सूट या एथनिक गाउन के साथ शानदार लगती है। चोकर सेट या लॉन्ग कुंदन हार ईद के लुक को ग्रेसफुल बनाएगा।  

मीनाकारी और मोती जड़ित कंगन ईद पर हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मीनाकारी, कुंदन या मोती से जड़े हुए कंगन पहने। ये ट्रेडिशनल लुक के साथ मॉडर्न टच भी देते हैं। अगर आप हल्का लुक चाहती हैं, तो चूड़ियों की जगह स्टेटमेंट कड़ा पहन सकती हैं। इससे आपका लुक काफी रॉयल भी लगेगा। 

स्टेटमेंट रिंग्स  अगर आप ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहनना चाहतीं, तो स्टेटमेंट रिंग्स का चुनाव करें। कुंदन, पोल्की वाली बड़ी रिंग्स आपकी सादगी में भी क्लासिक टच जोड़ देंगी। चाहें तो आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं। 

हीरे की ज्वेलरी अगर आप ईद पर मॉडर्न और सोफिस्टिकेटेड लुक चाहती हैं, तो डायमंड ज्वेलरी पहनें। छोटे टॉप्स, स्लीक चेन और टेनिस ब्रेसलेट्स आपको एलिगेंट और स्टाइलिश दिखाएंगे।

ऐसे करें स्टाइल अपने ईद लुक को सबसे खास बनाने के लिए ऑउटफिट के कलर और वर्क के हिसाब से ज्वेलरी चुनें। यदि ज्यादा हेवी ड्रेस हो तो मिनिमल ज्वेलरी पहनें, सिंपल आउटफिट हो तो स्टेटमेंट ज्वेलरी से लुक कंप्लीट करें। कुंदन और पोल्की ज्वेलरी के साथ मैट गोल्ड या सिल्वर मेकअप सूटेबल रहेगा।