एसईसीआर बिलासपुर के अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल बने यूपीएससी में अतिरिक्त सचिव

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के वरिष्ठ अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में केंद्र सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

राजेंद्र कुमार अग्रवाल भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (IRPS) के अधिकारी हैं और फिलहाल एसईसीआर बिलासपुर में पदस्थ थे। वे अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं।

उनकी यह नियुक्ति न सिर्फ उनकी योग्यता और मेहनत का परिणाम है, बल्कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और बिलासपुर के लिए भी गर्व का विषय है। संघ लोक सेवा आयोग देश की उच्च सिविल सेवाओं के चयन और कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाला संवैधानिक संस्थान है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई