राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कोरबा की लेखनी साहू ने की राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात

रायपुर। कोरबा जिले की एनएसएस छात्रा और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कुमारी लेखनी साहू ने आज राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने लेखनी साहू के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
लेखनी साहू को 6 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया था। राज्यपाल ने कहा कि लेखनी जैसी युवतियां समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उन्होंने उन्हें आगे भी जनसेवा से जुड़े रहने का आशीर्वाद दिया।





