स्कूली छात्राओं से मनचलों ने की मारपीट, चौकी प्रभारी पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी में राह चलती स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ युवकों ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कीं और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की।
घटना के बाद छात्राओं और उनके परिजनों ने मोपका चौकी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस गंभीर मामले को नजरअंदाज कर दिया और कोई कार्रवाई नहीं की। मोपका चौकी पुलिस की निष्क्रियता से नाराज होकर छात्राओं और उनके परिजनों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था। इस मामले में विवाद तब और गहरा गया जब मोपका चौकी प्रभारी ने शिकायत को राजनीति से प्रेरित बताते हुए मामले को टालने की कोशिश की।
चौकी प्रभारी ने मनोज श्रीवास पर आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहा है। तो वहीं मनोज श्रीवास ने कहा कि चौकी प्रभारी अपने बचाव के लिए ये सब मनगढ़ंत बाते मीडिया के सामने बयान कर रहा है। वही इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार ने कहा कि इस मामले में जल्द कारवाही की जाएगी परिजनों और छात्राओं ने भी उन्हें उनके साथ हुए छेड़खानी और मारपीट को जानकारी दी है इस पर एसपी ने परिजनों को आश्वाशन दिया है कि जल्द ही कारवाई पूरी की जाएगी अब देखना यह होगा कि क्या पीड़ित छात्राओं को न्याय मिल पाएगा क्या ये कोई राजनीतिक पहल तो नहीं या फिर चौकी प्रभारी के खुद को बचाने के लिए इस तरह का आरोप लगाया है।





