
बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरा में सरपंच की दबंगई का मामला सामने आया है। सरपंच सत्येंद्र पोर्ते ने अपने साथियों के साथ मिलकर विद्युत सब स्टेशन के कर्मचारी महेश कौशिक की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि घटना का कारण शराब और मुर्गा पार्टी में सहयोग न करना था।
पीड़ित महेश कौशिक ने सरपंच सत्येंद्र पोर्ते और मुकेश कौशिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी सरपंच पहले भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों से मारपीट कर चुका है और उन पर राजीनामा करने का दबाव बनाता था।
थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।