रायपुर में गौ मांस की बिक्री, 6 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौकशी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर के मोमिनपारा में गौ मांस बेचा जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने गौ सेवकों के साथ मिलकर उस स्थान पर छापा मारा, जहां एक घर में बड़ी मात्रा में गौ मांस पाया गया, जो बेचने के लिए रखा गया था। यह घटना आचाद चौक थाना क्षेत्र के मोमिनपारा इलाके की है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई और देर रात चक्काजाम कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ये सामान पुलिस ने किया जब्त
पुलिस ने छापे के दौरान आरोपियों के पास से गौ मांस, नायलोन रस्सी, लकड़ी का गुटका, तराजू, बड़े हथियार/चाकू, मांस काटने के औजार, और 2,550 रुपये की राशि जब्त की। आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद चौक में अपराध दर्ज किया गया है।
इन आरोपियों की गिरफ्तारी
- समीर मंडल (उम्र 36 साल) – निवासी: नंदग्राम मधबापुर, पश्चिम बंगाल (वर्तमान: मौदहापारा, रायपुर)
- खुर्शीद अली (उम्र 30 साल) – निवासी: मोमिनपारा, रायपुर
- मोहम्मद मुन्तजीर हैदर (उम्र 30 साल) – निवासी: मोमिनपारा, रायपुर
- अशफाक अली (उम्र 47 साल) – निवासी: मोमिनपारा, रायपुर
- अरमान हैदर (उम्र 28 साल) – निवासी: मोमिनपारा, रायपुर
- मोहम्मद ईरशाद कुरैशी (उम्र 28 साल) – निवासी: बिलाल नगर, रायपुर
1
/
550


जानिए कहां है केंवटिन देऊल मंदिर | Where is Kenvatin Deul Temple

70 हजार साल पुरानी है बस्तर की सभ्यता: मिला प्रमाण | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

इन्हें मिला विजडन क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड | the Wisden Cricketer of the Year Award

लच्छन देई और गगना देई का पवित्र मेला | Unique Tradition of Holy Fair Bastar
1
/
550
